कोविड-19 के 4161.815 किलोग्राम अपशिष्ट का किया गया डिस्पोजल

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कोविड-19 के कारण चिकित्सा संस्थानों से उत्पन्न 4161.815 किलोग्राम जैव चिकित्सा अपशिष्टों को एकत्रित कर उसका डिस्पोजल कर दिया है। प्रमुख सचिव पर्यावरण श्री मलय श्रीवास्तव, बोर्ड के अध्यक्ष श्री एम.एस. धाकड़ तथा सदस्य सचिव मैदानी अधिकारियों के साथ जैव चिकित्सा अपशिष्टों के एकत्रीकरण, परिवहन और डिस्पोजल की नियमित समीक्षा कर रहे हैं।


प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा 12 कॉमन फेसेलिटीज और 2 केपटिव फेसेलिटीज केन्द्रीय बोर्ड की गाइड लाइन के अनुसार स्थापित हैं। बोर्ड के 17 क्षेत्रीय कार्यालय और 6 आंचलिक कार्यालय में पदस्थ अमला अपशिष्टों के डिस्पोजल की निरंतर निगरानी कर रहा है।